ipl facts and records इस साल का आईपीएल सीजन ऑफ शुरू हो चुका है और कोरोनावायरस फैलने की वजह से इस बार आईपीएल भारत की जगह यूएई में खेला जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग में नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट भी रहे हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बन चुके हैं यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी या फिर टीम के लिए लगभग नामुमकिन सा है।
आज की हमारी इस Article में भी हम आपको आईपीएल के 10 ऐसे जबरदस्त रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिन्हे तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है तो चले मजेदार Article को हम शुरु करते हैं
Table of Contents
10 Best IPL Facts and Records जिन्हे तोडना नामुमकिन है
1. Highest Individual Score (सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर) in IPL History( IPL facts and records)
Highest Individual Score: सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर यानी कि Highest Individual Score, दोस्तों Chris Gayle क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में बहुत से अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए हैं
लेकिन Chris Gayle द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन सा है और उनके द्वारा साल 2013 के आईपीएल (IPL 2013) में बनाया गया 175 रनों का व्यक्तिगत स्कोर उन्हीं रिकॉर्ड में से एक है
क्रिस गेल ने यह स्कोर आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था और यह 175 रन बनाने के लिए मात्र 66 गेंदों का सामना किया और इस तरह से जहां T20 क्रिकेट बल्लेबाज के लिए शतक लगाना बेहद मुश्किल होता है वही 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करना और इस रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल है
Highest Team Score (टीम का सर्वाधिक स्कोर) in IPL History
Highest Team Score (टीम का सर्वाधिक स्कोर) यानी की Highest Team Score in IPL आईपीएल में एक टीम के द्वारा सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उसी मैच में ही बना था जिस मैच में क्रिस गेल 175 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली थी।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह मैच आरसीबी (RCB-Royal Challengers Bangalore) और पुणे वॉरियर्स (Pune Warriors) के बीच साल 2013 के आईपीएल में खेला गया था
और इस मैच में पुणे वारियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था इसके बाद से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेल की रिकॉर्ड पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इतिहास में एक टीम के द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है
और मजे की बात तो यह थी कि विशाल स्कोर के जवाब में पुणे वॉरियर्स की पूरी टीम अकेले क्रिस गेल के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई थी और पूरे 20 ओवर खेलकर 133 रन बनाए थे
Loaest Team Score (टीम का न्यूनतम स्कोर) in IPL History
टीम का न्यूनतम स्कोर यानी कि लोवेस्ट टीम टोटल जहां आईपीएल इतिहास में एक टीम के द्वारा सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी RCB के नाम है तो वही सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी आरसीबी के ही नाम है
यह रिकॉर्ड साल 2017 के आईपीएल (IPL 2017) में केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए एक मैच में बना था इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने आए केकेआर की टीम को मात्र 131 रनों पर ही आउट कर दिया था
और फिर सभी को लगा की आरती भी इस मैच को आराम से जीत लेगी लेकिन केकेआर के जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए RCB की पूरी टीम को मात्र 49 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया
यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे छोटा और न्यूनतम स्कोर है और हैरान करने वाली बात तो यह थी कि आरसीबी की टीम में क्रिस गेल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज भी मौजूद थे
Consecutive Match Win (लगातार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड)
लगातार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड यानी कि Consecutive Match Win अक्सर देखा जाता है कि जब आईपीएल में किस टीम की फॉर्म या फिर अच्छा चल रहा हो तो वह लगातार मैच को जीत जाती है और यदि किसी टीम का बुरा दौर चल रहा हो तो वह लगातार मैच हारती है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है?
हम आपको बता दें कि यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) टीम के नाम है जिन्होंने लगातार 10 मैच जीतकर इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम किया था
दोस्तों इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल दिखाई देता है और केकेआर ने यह कारनामा साल 2014 के आईपीएल में लगातार नौ मैच और 2015 के आईपीएल में अपना पहला मैच जीत कर किया था
Most Wickets in Debut Match in IPL (पहले ही मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड)
पहले ही मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड यानी कि मोस्ट विकेट इन डेब्यु मैच हर साल आईपीएल में बहुत से नए नए खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं
और सभी लोग जानते हैं कि हर खिलाड़ी के लिए उसका पहला मैच सबसे खास होता है और इसीलिए क्रिकेट में पहले मैच में बनाए गए रिकॉर्ड की एक अलग ही Category बनाई जाती है
और आईपीएल इतिहास में पहले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड की अगर बात करें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर Alzarri Joseph के नाम है
जोसफ ने अपनी आईपीएल करियर का पहला मैच साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था और अपने पहले ही आईपीएल मैच में जोसफ ने 3.4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए किसी भी गेंदबाज के लिए जोसफ का रिकॉर्ड तोड़ दो लगभग नामुमकिन सा है
Most Sixes In One Inning (एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड )
एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड यानी कि Most Sixes In One Inning (मोस्ट सिक्सेस इन वन इनिंग) किसी भी आईपीएल मैच के दौरान सबसे ज्यादा रोमांचक पल वही होता है जब कोई बल्लेबाज गगनचुंबी छक्के लगाता है
और यह बात तो आप सभी लोग जानते होंगे कि आईपीएल में हर साल छक्कों की बारिश होती है अब अगर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी गेल के नाम है
क्योंकि यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) कहे जाने वाले क्रिस गेल ने अपनी 175 रनों की रिकॉर्ड पारी के दौरान ताबड़तोड़ छक्के 17 लगाए थे
जो कि आईपीएल इतिहास की एक पारी में लगाए गए अब तक के सबसे ज्यादा छक्के हैं और इस जबरदस्त रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है और आने वाले समय में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी
Fastest Fifty (सबसे तेज अर्धशतक) in IPL History
सबसे तेज अर्धशतक यानी कि फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी (Fastest Fifty) दोस्तों क्रिकेट चाहे किसी भी प्रकार का क्यों ना हो लेकिन एक बल्लेबाज के लिए अर्धशतक बनाना बेहद ही खुशी की बात होती है और अगर हम बात करें T20 क्रिकेट की तो इसमें अर्धशतक का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
लेकिन टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक बनाते हुए खिलाड़ी पर यह दबाव भी रहता है कि उन 50 रनों को बनाने में ज्यादा बॉल्स बर्बाद ना करें इसलिए हम आईपीएल के दौरान एक से बढ़कर एक अर्धशतकीय पारियां देखते हैं
अगर बात करें आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक के बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के नाम है यह कारनामा उन्होंने 2018 के आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हुए SRH टीम के खिलाफ 14 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था आईपीएल इतिहास में यह अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है
यह भी जाने :-
Dream 11 IPL फ्री में कैसे देखे अपने फ़ोन में best free Stream app
Fastest Century (सबसे तेज शतक) in IPL History
सबसे तेज शतक बनाने के फास्टेस्ट सेंचुरी दोस्तों अभी हमने आपको बताया कि टी-20 क्रिकेट में एक अर्धशतक लगाने का कितना ज्यादा महत्व होता है
और इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अर्धशतक का महत्व इतना ज्यादा है तो फिर शतक का महत्व कितना ही होगा लेकिन टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना बेहद मुश्किल काम होता है क्योंकि बल्लेबाज के ऊपर यह दबाव भी रहता है कि उन्हें कम से कम गेंदों में शतक को पूरा करना है
और अगर हम बात करें आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतक के बारे में तो हमें फिर से क्रिस गेल की ही जाना होगा क्रिस गेल ने अपने 175 रनो की अद्भुत पारी के दौरान गेल ने अपना शतक 30 गेंदों में ही पूरा कर लिया था जो कि आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे तेज शतक है यह बात अपने आप में अद्भुत है कि क्रिस गेल ने मात्र एक पारी के दौरान अलग-अलग रिकॉर्ड अपने नाम किए थे
Most Runes in One Over (एक ओवर में सर्वाधिक) in IPl History
एक ओवर में सर्वाधिक रन दोस्तों आप सभी लोगों को साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप का मैच तो याद ही होगा जिसमें युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे लेकिन वह तो एक अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच था
लेकिन आज हम आईपीएल के रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं तो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में भी एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने एक ही ओवर में 36 रन ठोक दिए थे और इस बल्लेबाज का नाम है क्रिस गेल
दरअसल साल 2011 के आईपीएल में गेल आरसीबी के लिए खेलते हुए कोची टुस्कर्स केरला टीम के खिलाफ गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में 36 रन जोड़ दिए थे और इस ओवर में गेल ने 4 छक्के और तीन चौके लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था क्योंकि इस ओवर में एक नो बॉल थी और इसलिए इस ओवर में कुल 37 रन बने थे आप जरूर इन ipl facts and records को इंजॉय कर रहे होंगे
Most Hatricks Records (आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड) in IPL History
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड यानी की MOST हैट्रिक इन आईपीएल हिस्ट्री बात चाहे टेस्ट क्रिकेट की हो वनडे क्रिकेट की हो या फिर T20 क्रिकेट के ही क्यों ना हो एक गेंदबाज के लिए सबसे खास पल वही होता है जब वह लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट जाने की हैट्रिक प्राप्त करता है
और आईपीएल इतिहास में ऐसे बहुत से गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया है लेकिन आईपीएल में कुछ ऐसे खास के बाद भी हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार किया कारनामा कर दिखाया
और अगर बात करें आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की तो यह रिकॉर्ड भारतीय फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा जी के नाम है मिश्रा जी ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं और अमित मिश्रा की हैट्रिक की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुकिन सा लगता है।
Conclusion (आज आपने क्या जाना?)
तो दोस्तों यह थे ipl facts and records आईपीएल के 10 ऐसे रिकॉर्ड इनका टूट पाना लगभग नामुमकिन है आपको क्या लगता है कि इनमें से कौन सा ipl facts and records सबसे पहले टूटेगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और दोस्तों इसी तरह के इंटरेस्टिंग Articles को लगातार पढ़ने के लिए कृपया Trendsfacts.in को सब्सक्राइब करें जिससे हमारी लेटेस्ट पोस्ट अपडेट आपको मिलती रहे आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत
धन्यवाद