Longest Sixes of IPL History: Top 10 Longest Sixes of IPL History |MS Dhoni Record| Chris Gayle Record | AB De Villiers Record | Who is No 1?
Cricket के एक्सपर्ट कहते हैं कि T20 क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों का ही गेम होता है और अगर हम आईपीएल की तरफ देखें तो नेट द्वारा कही गई यह बातें काफी हद तक ठीक ही नजर आती हैं क्योंकि हर साल आईपीएल में बल्लेबाजों का ही दबदबा रहता है और सभी बल्लेबाज अपनी क्षमता के हिसाब से एक से बढ़कर एक लंबे लंबे छक्के लगाते हैं
और बात अगर लंबे छक्कों की ही निकल गई है तो हम आपको बता दें कि हर साल आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने का भी एक अलग ही रिकॉर्ड बनता है और इस आर्टिकल में भी हम आपको आईपीएल इतिहास की हर सीजन में लगने वाले सबसे लंबे छक्कों के बारे में बताएंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए इस मजेदार पोस्ट को शुरू करते हैं
Table of Contents
Longest Six of IPL Season 01 (2008 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के)- 125M
आईपीएल के पहले सीजन यानी कि साल 2008 में लगने वाले सबसे लंबे छक्के के बारे में आईपीएल के पहले सीजन में सबसे लंबा छक्का साउथ अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल (Albie Morkel) ने लगाया था दरअसल आईपीएल खेलने से पहले ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और लंबे लंबे छक्के लगाने की काबिलियत के लिए जाने जाते थे
और साल 2008 में Albie Morkel ने चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक मैच के दौरान भारतीय फिरकी गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक विशाल 125 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया था और आपको बता दें कि यह सिर्फ 2008 का ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे लंबा छक्का है
Longest Six of IPL Season 02 (2009 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -119M
अब बात करते हैं आईपीएल के दूसरे सीजन यानी कि 2009 में लगी सबसे लंबे छक्का (Longest Sixes of IPL) के बारे में दोस्तों आईपीएल के दूसरे सीजन का सबसे लंबा छक्का पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने लगाया था दरअसल उस समय युवराज सिंह अपने करियर के शीर्ष पर थे और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए वह पूरे विश्व भर में ही जाने जाते थे
यह आईपीएल 2009 का 34 वां मैच था जिसमें युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज एल्बी मोर्केल की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में 119 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया था जो Longest Sixes of IPL में से एक था। और युवराज सिंह का शॉट इतना तेज था कि बॉल उनकी बात से एकदम गोली की तरह निकली और उस समय कोई भी बल्लेबाज इतना लंबा नहीं लगा पाया था
Longest Six of IPL Season 03 (2010 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -120M
चलिए और आगे बढ़ते इस पोस्ट में और बात करें आईपीएल 2010 में लगे सबसे लंबे छक्के के बारे में तो आईपीएल के तीसरे सीजन में सबसे लंबा छक्का भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने लगाया था
दरअसल उस समय रॉबिन उथप्पा को T20 क्रिकेट खेलने वाले सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था और वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में ही मशहूर थे उस समय उथप्पा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में खेला करते थे
और चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लांग आन की दिशा में 120 मीटर लंबा छक्का लगा दिया था और यह इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का सबसे लंबा सिक्स Longest Sixes of IPL था
Longest Six of IPL Season 04 (2011 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -122M
दोस्तों अगर हम बात करे की आईपीएल के चौथे सीजन में लगाया गया सबसे लंबे सिक्स के बारे में तो वह लगाया था ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने लगाया था|
दरअसल 2011 के आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान हुआ करते थे और अपनी बेहद तेज बल्लेबाजी के लिए वह पूरे विश्वभर में ही फेमस थी और फिर आईपीएल के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के साथ एक मैच खेलते हुए एडम गिलक्रिस्ट और लैंग्वेज की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में 122 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया और यह छक्का उस सीजन का ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का (Second Longest Sixes of IPL History) है
यह भी पढ़े – IPL Facts and Records जिन्हे तोडना नामुमकिन है Click here
Longest Six of IPL Season 05 (2012 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -112M
और कुछ इसी तरह से अगर हम बात करते हैं साल 2012 के आईपीएल में लगाए गए सबसे लंबे छक्के के बारे में तो यह कारनामा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने करके दिखाया अब यह बात तो हम सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं
और दुनिया का हर एक क्रिकेट प्रेमी यह भी जानता है कि धोनी के अंदर छक्के लगाने की एक अद्भुत कला है और अपनी कला के दम पर ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन की एक गेंद पर लांग आन की दिशा में 112 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया था और यही उस सीजन का सबसे लंबा छक्का था
Longest Six of IPL Season 06 (2013 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -122M
दोस्तों अब हम आते है आईपीएल के छठे सीजन यानी कि 2013 में लगा सबसे लंबा छक्का यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस्टोफर हेनरी गेल के नाम है दरअसल क्रिस गेल आईपीएल के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने बहुत सारे ऐसे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन सा लगता है
और इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन यानी कि 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेला करते थे और उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में अशोक डिंडा की गेंद पर 112 मीटर का छक्का लगा दिया जिससे कि क्रिस गेल 2013 के आईपीएल में सबसे लंबी सिक्सर लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
Longest Six of IPL Season 07 (2014 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -102M
और दोस्तों कुछ इसी तरह से आगे बढ़े और बात करें आईपीएल 2014 में लगे सबसे लंबे छक्के के बारे में तो फिर यह कारनामा डेविड मिलर ने 102 मीटर लंबा छक्का जड़कर दिखाया था।
दोस्तों मिलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी पावर हिटिंग के लिए पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में ही जाना जाता है और इसी तरह से एक विस्फोटक पारी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ खेला,
जहां पर हर्षल पटेल की गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का जड़ते हुए उन्होंने आईपीएल 2014 का सबसे लंबा सिक्स लगा दिया था। दोस्तों यह छक्का आईपीएल इतिहास के जितना लंबा तो नहीं था लेकिन फिर भी यह उस सीजन में लगाया गया सबसे लम्बा छक्का Longest Sixes of IPL था।
Longest Six of IPL Season 08 (2015 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -108M
और दोस्त हम बात करें 2015 के आईपीएल में लगे सबसे लंबे छक्के के बारे में तो आईपीएल के इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और आधुनिक क्रिकेट के जीनियस और MR 360 कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया था
दरअसल एबी डी विलियर्स आईपीएल में खेलने वाली सबसे मशहूर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और वह आईपीएल खेलते हुए बहुत सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं और फिर इसी तरह से 2015 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में उस सीजन का सबसे लंबा Longest Sixes of IPL 108 मीटर का छक्का लगा दिया था
Longest Six of IPL Season 09 (2016 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -117M
और इसी तरह से हम बात करे 2016 के आईपीएल में लगाया गया सबसे लंबा सिक्स ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग के नाम है दरअसल 2016 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कटिंग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज शेन वॉटसन की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में 117 मीटर लंबा छक्का लगा दिया था और यह शॉट इतना जबरदस्त था कि गेट बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चली गई थी।
Longest Six of IPL Season 10 (2017 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -109M
बात करें आईपीएल के 10 में सीजन यानी कि 2017 में लगाए गए सबसे लंबे छक्के के बारे में तो यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंज बेंगलुरु में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाम है दरअसल ट्रेविस हेड एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में आने से पहले ही बिग बेस्ट लीग के जरिए काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर ली थी
इसी प्रसिद्धि के चलते ही उन्हें चैलेंज बेंगलुरु की टीम में भी जगह मिली और 2017 की आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर 109 मीटर लम्बा छक्का जड़ दिया था जो आईपीएल 2017 का सबसे लम्बा छक्का था।
Longest Six of IPL Season 11 (2018 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के) -111M
और कुछ इसी तरह से वीडियो में हम आगे बढ़े और बात करें आईपीएल 2018 में लगाए गए सबसे लंबे छक्के के बारे में तो फिर इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया था।
दरअसल एबी डिविलियर्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और अद्भुत शार्ट के लिए पूरी दुनिया में ही मशहूर हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी से वह हमेशा ही लोगों का दिल दित लेते है। उन्होंने 2018 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सीजन का सबसे लंबा छक्का Longest Sixes of IPL 111 मीटर का छक्का जड़ दिया था।
Longest Six of IPL Season 12 (2019 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के)-111M
और अगर बात करते हैं पिछले साल यानी कि 2019 के आईपीएल में लगे सबसे लंबे छक्के के बारे में तो फिर पिछले साल के आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम किया था
और यह दूसरी बार था जब धोनी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर धोनी ने 111 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया था जो कि पूरे सीजन में लगा सबसे लंबा सिक्स Longest Sixes of IPL था।
Longest Six of IPL Season 14 (2020 के आईपीएल में लगने वाले सबसे लंबे छक्के)-105M
और दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि इस समय आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है और अगर हम बात करें इस सीजन की दो अभी तक सबसे लंबा छक्का राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बल्ले से निकला है जो कराने चेन्नई सुपर किंग के तेज गेंदबाज लुंगी निडी के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था लेकिन अभी इस सीजन में बहुत से मैचेस होने बाकी हैं इसलिए हो सकता है कि कोई खिलाड़ी इससे ज्यादा लंबे छक्के Longest Sixes लगा सकता है और अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
About the Post (आज अपने क्या जाना ?)
तोह ये थे दोस्तों आईपीएल की हर सीजन में लगे हुए सबसे लंबे सिक्स Longest Sixes of IPLआपको क्या लगता है कि आईपीएल 2020 में कौन सा बल्लेबाज सबसे लंबा सिक्स लगाएगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और दोस्तों इसी तरह की इंटरेस्टिंग आईपीएल फैक्ट्स को लगातार जानने के लिए कृपया TRENDSFACTS को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारी नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन सीधे आपके फ़ोन जाये। और यदि आपको हमारा यह फैक्ट्स अच्छा लगा हो तोह अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करे, अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।